गढ़वा। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि गढ़वा जिला में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस समस्या के निदान के लिए सबको एक साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि मेराल के पूर्व बीडीओ कुआं निर्माण के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपये लेकर स्थानांतरित हो गये। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारियों के नकेल कसे जायेंगे। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सदर प्रखंड के तिलदाग गांव में हिंदू मुस्लिम एकता मंच के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कुछ मुखिया को छोड़ दिया जाये तो प्रत्येक मुखिया 20 हजार रुपये लेकर पीएम आवास सहित अन्य योजनाएं लाभुकों को दे रहा है। ऐसी परिस्थिती में आम जनता परेशान है। रिश्वत के लालच में पशु शेड का रुपया लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र नवोदय विद्यालय में नामांकन नहीं करा सकता तो फिर प्राइवेट स्कूल बंद क्यों नहीं कर दिये जा रहे हैं। या फिर ऐसे स्कूलों के संचालकों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है सरकार। उन्होंने कहा कि गढ़वा विधान सभा सेक्युलर माइंडेड विस है। यहां के लोग भाजपा, राजद और झामुमो नहीं बल्कि व्यक्ति को जिताकर क्षेत्र से विधान सभा भेजते हैं। यही कारण है कि भाजपा की टीकट पर चुनाव लड़ने के बावजूद हरैया गांव जहां एक भी हिंदू वोट नहीं है वहां अन्य पार्टियों से सर्वाधिक उन्हें 8000 से ज्यादा वोट मिले।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में काफी मान सम्मान दिया। यही कारण है कि वे भाजपा प्रदेष कमेटी में प्रदेष उपाध्यक्ष पद पर आसिन हैं। इसे किसी जाति व धर्म से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू, मुस्लिम, सीख एवं ईसाई सबको एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा की नीति भी है सबका साथ सबका विकास है। यही कारण है कि विरोधियों के मूंह पर ताले लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति विषेश की पार्टी नहीं है। कार्यक्रम में हाजी जउआद, डॉ मकबूल आलम, तनवीर आलम, सिद्धी उपाध्याय सहित दोनो समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।