इटखोरी। कहते हैं कि मोबाइल आज इंसान के मूलभूत सुविधाओं में सुमार हो चुका है। इसके बगैर इंसान देश और समाज से अछूता रह जाता है। लेकिन यही मोबाइल अगर इंसान को जीवन जीने की कला प्रदान करने के बजाय उसके लिए काल बन जाये तो फिर क्या कहेंगे। चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोनाटांड गांव में कुछ ऐसी ही घटना घटी है। यहां मोबाइल की खराब बैट्री को बदल रहा एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार नामक सख्स अपने घर मे बैठकर स्पाइस कंपनी के मोबाइल का खराब बैट्री बदल रहा था। इसी दौरान बैट्री में जोरदार धमाका जुआ और कुंदन घायल हो गया। दरअसल बैट्री फटने से कुंदन के हांथ और पेट समेत शरीर के अन्य भाग जख्मी हो गये और रक्तश्राव होने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे उपचार के लिए इटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया।