मुंबई। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘पटाखा’ के गाने ‘हैलो हैलो’ की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। गुलजार द्वारा लिखे और विशाल भारद्वाज की धुनों से सजे इस गाने को रेखा भारद्वाज ने गाया है।

मलाइका ने कहा, ‘‘विशाल भारद्वाज की धुनों से सजे, गुलजार साहब द्वारा लिखे और रेखाजी द्वारा गाए गाने को करने से भला कौन मना कर सकता है? और जब इसकी कोरियोग्राफी गणेश (आचार्य) ने की हो तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।’’

मलाइका ने कहा कि उन्हें तुरंत ही यह गीत भा गया। विशाल के साथ उन्हें काम करना अच्छा लगा और आखिरकार गणेश आचार्य के साथ काम करने की उनकी ख्वाहिश पूरी हो गई। हास्य से भरपूर विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘पटाखा’ दो बहनों की कहानी है। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version