जामताड़ा। रांची से साइबर अपराधियों के गढ़ नारायणपुर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने गुरुवार दोपहर साइबर अपराधियों के दो गांवों में कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की। मिरगा में प्रदीप मंडल, पिंटू मंडल, विशु मंडल एवं मुकेश मंडल और लटैया में रंजीत मंडल और प्रकाश मंडल के आवासों को खंगाला गया। इडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद किये हैं। उक्त सभी आरोपित फरार हैं। टीम उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। गांव में सन्नाटा पसरा है।
पुलिस की मानें तो नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में इडी की टीम अपने सहायक निदेशक की अगुवाई में प्रदीप मंडल, पिंटू मंडल, विशु मंडल, मुकेश मंडल के अलग-अलग ठिकानों में दोपहर दो बजे से जांच शुरू की। वहीं, एक अन्य टीम ने लटैया गांव में गणपति मंडल एवं प्रकाश मंडल के आवास को खंगाला। प्रदीप मंडल के अलावा युगल मंडल की संपत्ति की जांच करने का प्रस्ताव दो माह पूर्व जामताड़ा के एसपी डॉ जया रॉय ने राज्य पुलिस मुख्यालय के जरिये इडी को भेजा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version