रांची। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। हेमंत ने कहा कि देश में भाजपा राज में टैक्स टेररिज्म है। इसके घेरे में अमीर नहीं, बल्कि गरीब किसान, मजदूर और युवा हैं। इससे महंगाई बढ़कर चरम सीमा पर पहुंच गयी है। देश का हर किसान, मजदूर, गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इससे त्रस्त हैं। सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 19.50 रुपये टैक्स ले रही, जबकि चार साल पहले यूपीए की सरकार में 9 रुपये तीस पैसे टैक्स लिये जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये। वैट को 50 फीसदी घटाया जाये। हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे।

पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है : हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले चार साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी है। लेकिन इन्हीं चार सालों में पेट्रोल और डीजल से सरकार ने टैक्स के रूप में करीब दस लाख करोड़ रुपये कमाये हैं। वर्तमान में करीब चालीस रुपये में मिलने वाला पेट्रोल 80 रुपये में मिल रहा है, जबकि 38 रुपये में मिलने वाला डीजल 75 रुपये में मिल रहा है। जबकि दूसरी ओर उद्योगपतियों को कर में 2.25 लाख रुपये की छूट अलग-अलग मद में दी गयी है। हेमंत सोरेन ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर दाम बढ़ने से महंगाई तो बढ़ी, लेकिन मजदूरी और किसानों की आमदनी नहीं बढ़ी। सरकार टैक्स के नाम पर आतंक मचाये हुए है। पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। काफी भयावह स्थिति है।  झामुमो सरकार की जन विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी नीतियों को  बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने 2015-16 में सिर्फ डीजल और पेट्रोल से 2 लाख  करोड़ रुपये देश की जनता की जेब से ‘लूटा’ है। कहा कि गांव से केरोसिन गायब है और शहर से बिजली। महंगाई की मार सबसे ज्यादा ग्रामीण झेल रहे हैं। गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में वास्तविक मजदूरी में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मध्यम वर्ग एवं गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर उसे अमीरों की झोली में देनेवाली यह पहली सरकार है। कहा कि गरीब मजदूर बेहाल हैं, पूंजीपति मालामाल हैं, यही भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव से पहले भाजपा ने पोस्टर जारी किया था। उसमें लिखा था डीजल-पेट्रोल सरकार के हाथ से पार अबकी बार भाजपा सरकार। कहा कि अब तो भाजपा सरकार जवाब दे कि किसके हाथ से डीजल-पेट्रोल पार हो गया है। इस पर अब क्या कहेगी भाजपा सरकार। 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version