गिरिडीह। जिला में उग्रवादियों ने खतरनाक इरादों को अंजाम देने के लिए 33 लैंडमाइंस बिछा रखे थे। गुरुवार को पुलिस ने सर्च आॅपरेशन चला कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्ववाली टीम ने पारसनाथ पहाड़ के तराई वाले इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सर्च आॅपरेशन चलाया था। इसी दौरान बिछा कर रखे गये 33 आइइडी बम बरामद किये गये।

उग्रवादियों द्वारा करीब डेढ़ से दो किमी की दूरी पर बिछाये गये 33 आइइडी बम को बरामद करने के बाद सभी को नष्ट कर दिया गया। एक-एक बम करीब पांच से छह किलो का था। पुलिस को पारसनाथ पहाड़ पर उग्रवादियों द्वारा बारूदी सुरंग बिछाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की 154 एवं सात बटालियन की टीम गुरुवार की अहले सुबह सर्च के लिए पारसनाथ पहाड़ निकली। घंटों मशक्कत करने के बाद पारसनाथ पहाड़ से निमियाघाट जाने के रास्ते में आइइडी बम मिला। काफी सतर्कता से एक-एक कर इन 33 बमों को बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया। आसपास के इलाकों में छापेमारी अभी भी जारी है।

मिनी कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में सामान जब्त

चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये सघन छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान सिमरिया थाना क्षेत्र के दासी पहाड़ी के समीप संचालित उग्रवादियों के मिनी कैंप को ध्वस्त किया गया।

इस दौरान पुलिस ने मौके से कैंप में उपयोग के उद्देश्य से रखे गये भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है। सिमरिया थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिमरिया और टंडवा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित कांहूखाप, हेसातू, लोहरा, बकचूमा और अन्य गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नक्सलियों का दस्ता भ्रमणशील है।

इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते एसपी ने सीआरपीएफ 190 बटालियन के समादेष्टा राजेश कुमार और टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान दासी पहाड़ी के समीप जंगली इलाकों में संचालित मिनी कैंप को चिह्नित कर ध्वस्त कर दिया।

एएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से पांच गैस सिलेंडर, चूल्हा, चार सोलर प्लेट, लैंप, दो सेट नक्सली वर्दी, चार्जर, फ्राइंग पैन, चावल, नक्सल डायरी, पिट्ठू और कुल्हाड़ी समेत अन्य उपयोग के सामान जब्त किये हैं। एएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आता देख मौके पर मौजूद उग्रवादी जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। अभियान में सिमरिया थाना प्रभारी शंभू शरण दास, पुलिस निरीक्षक संजीत कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत मंडल समेत अन्य जवान शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version