नई दिल्ली : आगले मार्च तक दिल्ली को देश का पहला सोलर साइकल कॉरिडोर मिलने वाला है। यह मुकरबा चौक से वजीरपुर तक आउटर रिंग रोड पर 12 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा। 26 पॉइंट ग्रीन बजट स्कीम के तहत PWD इस काम को पूरा करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रॉजेक्ट से 6MW क्लीन इनर्जी पैदा की जा सकेगी। 2018-19 के बजट भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि इस प्रॉजेक्ट से शहर में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।’

PWD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह प्रॉजेक्ट बारिश के साथ-साथ धूप से बचने के लिए भी शेल्टर उपलब्ध करवाएगा और बड़ी मात्रा में क्लीन इनर्जी पैदा करेगा। इससे कोयले वाले पावर प्लांट से पैदा होने वाली कार्बन डाइऑक्साइड में कमी आएगी।’ उन्होंने कहा कि कुछ बिजली स्ट्रीटलाइट में इस्तेमाल की जाएगी और बाकी ग्रिड में भेज दी जाएगी।

एजेंसी का मानना है कि बिजली बेचकर 5 साल में प्रॉजेक्ट की लागत वापस आ जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रॉजेक्ट के लिए सड़क के किनारे पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। योजना है कि फुटपाथ और साइकल ट्रैक के बीच 4.5 मीटर चौड़ा सोलर पैनल लगाया जाएगा जो शेल्टर का काम करेगा। यह लगभग आधा-आधा साइकल ट्रैक और फुटपाथ को कवर करेगा। पीडब्ल्यूडी ने पाइलट प्रॉजेक्ट के तौर पर जगतपुर क्रॉसिंग बस स्टॉप को कुछ ऐसा ही बनाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version