हैदराबाद। साल 2019 क्रिकेट के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण साल साबित होने वाला है। देश की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल को साउथ अफ्रीका ट्रांसफर कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ये कदम 2019 में होने वाले आम चुनाव को देखते हुए लिया है। बता दें कि इससे पहले भी दो बार आम चुनाव को देखते हुए आईपीएल को देश के बाहर शिफ्ट किया जा चुका है। आईपीएल का 12 संस्करण अगले साल अप्रैल-मई के बीच खेल जाना है. पिछले दो आम चुनावों के दौरान आईपीएल को शिफ्ट किया गया था. 2009 के चुनावों के दौरान इसे साउथ अफ्रीका में करवाया गया था और 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था।
अब से कुछ ही देर में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, ये खिलाड़ी ले सकता है हार्दिक पांड्या की जगह
प्रशासक कमेटी और बीसीसीआई मैनेजमेंट बोर्ड जिसकी अध्यक्षता सीईओ राहुल जोहरी कर रहे हैं ने आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन के साथ मिलकर प्लान ए, बी और सी तैयार कर लिया है. आपको बता दें कि अफ्रीका से पहले इसे इंग्लैंड और युएई में कराने को लेकर भी काफी चर्चा हुई है। लेकिन जिस दौरान आईपीएल खेली जानी है उस दौरान इंग्लैंड में मौसम खेलने लायक नहीं रहता और युएई में केवल तीन ही स्टेडियम है जंहा आईपीएल करवाई जा सकती है तो ये निर्णय लिया गया कि आईपीएल के सारे मैच साउथ अफ्रीका में ही खेले जाएंगे.
बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती
चुनावी तारीखों के अलावा बीसीसीआई के सामने कई और चुनौतियां भी हो सकती हैं. वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई 2019 को हो रही है. यह वही समय है जब आमतौर पर आईपीएल समाप्त होता है. बीसीसीआई इसी वजह से लीग को थोड़ा पहले शुरू करना चाहता है लेकिन यहां भी गुंजाइश काफी कम है. अगर पहले से तय फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर नजर डालें तो पता चलता है कि लीग के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह का फेरबदल किया जा सकता है. यानी लीग की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह से न होकर मार्च के आखिरी हफ्ते में हो सकती है. लेकिन यह सब आम चुनावों पर निर्भर करता है.