रांची. चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद राजेंद्र इंस्टीट्यूट और मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के सुपर स्पेशलिटी विभाग में भर्ती हैं। उनके ब्लड में इंफेक्शन हो गया है। उनका टीएलसी बढ़ी हुई है। मेडिसिन विभाग के डॉ. उमेश प्रसाद, सर्जरी विभाग के डॉ. आरजी बाखला और डॉ. प्रकाश कुमार ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। लालू का हीमोग्लोबिन (10.6) भी कम है। दूसरी तरफ उनका शुगर बढ़ा हुआ था।
मेडिकल बोर्ड का गठन : फास्टिंग ब्लड शूगर 135 है और खाने के बाद ब्लड शूगर 196 है। पिछली बार भी रिम्स में ही चिकित्सकों ने ब्लड शूगर को कंट्रोल किया था। इसके लिए उन्हें इंसुलिन देना शुरू किया था। सीरम क्रिटनीन 1.4 है। जबकि ब्लड प्रेशर सामान्य है। रिम्स के निदेशक डॉ.आरके श्रीवास्तव ने बताया कि ईसीजी और इको करने को कहा गया है, जिसे जल्द करा लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर से परामर्श लिया जाएगा। इसे देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। वहीं, कार्डियोलॉजी विभाग में उनका इसीजी और इको होना है।