- अांध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दु:ख
विशाखापटनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में नक्सलियों ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से दोनों नेताओं की मौके पर ही मौत हो गई। नक्सलियों ने अराकू के विधायक किदारी सर्वेस्वरा राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा को डुंब्रीगुडा मंडल में उस समय गोली मारी जब वे एक कार्यक्रम शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि नक्सली हमले में राव के पर्सनल असिस्टेंट की भी मौत हो गई।
सीएम अमेरिका दौरे पर गये हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि 60 से अधिक नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं इस वारदात पर टीडीपी ने बयान जारी कर हमले की निंदा की है। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दोनों मृतक नेताओं के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं। नायडू इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। सीपीआई के सदस्य इन दिनों पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं। यह कार्यक्रम 21 सितंबर को शुरू हुआ था जोकि 27 सितंबर तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि राव वाईएसआर कांग्रेस छोड़ टीडीपी में शामिल हुए थे।