रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत झारखंड से की है। इस योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि इस योजना का फायदा उन तमाम लोगों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के प्रयास से ही सफल हो सका है कि भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बाद आज तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. आज विदेश में भी भारत की चर्चा हर कोई कर रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस योजना कि शुरूआत झारखंड से हुई है।
रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना की शुरूआत करने के साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को इलाज मिलना शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत रिम्स में 19 लोगों को गोल्डकार्ड देकर की गई है. इन सभी लोगों का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के लॉन्च के साथ ही शुरू हो गया है। खास बात यह है कि इस योजना में पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर किया जाएगा।