नयी दिल्ली। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विजन 2022 पेश किया है। इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए उसे हताश करार दिया है। विजन 2022 की जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न नेता है, न नीति है और न ही रणनीति है। इसलिए विपक्ष हताशा में नकारात्मक राजनीति कर रहा है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीटिंग के दूसरे दिन राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया, जिसे कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। इस प्रस्ताव में 2022 तक ‘न्यू इंडिया’ के विजन को साकार करने की बात कही गयी है। राजनीतिक प्रस्ताव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए न्यू इंडिया की बात की गयी है। पार्टी के मुताबिक इस न्यू इंडिया मिशन के साकार होने पर देश में न तो कोई गरीब होगा और न ही कोई बेघर। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में बताया गया है कि किस प्रकार आज देश में एक इनोवेशन का कल्चर शुरू हुआ है। खुद की तरक्की करते हुए देश के लोग तरक्की में सहभागी हो रहे हैं।

पीएम को बताया, दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता
जावड़ेकर ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता करार देते हुए कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद भी उनकी लोकप्रियता 70 फीसदी के स्तर पर है। ऐसा दुनिया में पहले कभी भी नहीं हुआ था। ऐसा दुनिया में किसी और देश में आज तक नहीं हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version