रांची। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी को झारखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने एक बच्चे को जिंदा करने की कहानी सुनायी। उसे सुन कर पीएम दंग रह गये। वहीं सीएम रघुवर दास ने उस सेविका को सरकार की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
दरअसल, प्रधानमंत्री से लाइव बातचीत के दौरान सरायकेला के उर्माल की रहनेवाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीता देवी ने एक घटना के संबंध में उन्हें बताया। मनीता ने बताया कि उसने उर्माल इलाके में रहनेवाली मनीषा देवी की प्रसव पूर्व जांच की थी। 27 जुलाई 2018 की रात, करीब दो बजे उसे मनीषा की प्रसव पीड़ा के बारे में जानकारी मिली। जब तक वह मनीषा के घर पहुंचती, तब तक प्रसव हो चुका था। प्रसव के बाद बच्चा रोता नजर नहीं आया, तो घरवाले बोलने लगे कि बच्चा मरा हुआ है। पीएम मोदी के समक्ष इस लाइव शो में मनीता ने बताया कि जब वह मनीषा के घर पहुंची, तो उन्होंने घरवाले से बच्चा देखने की इच्छा जतायी। तब मनीषा के घरवाले बोले कि तुम बच्चा देख कर क्या करोगी। इसके बाद मनीता ने बच्चा दिखाने की जिद की, तो मनीषा के घरवालों ने उसे बच्चा दे दिया। जब बच्चा मनीता की गोद में पहुंचा, तो उसने देखा कि बच्चे की धड़कन चल रही है। तब मनीता ने जल्दी एक पाइप ली और बच्चे की नाक और मुंह से पानी निकाला। इसके तुरंत बाद बच्चा रोने लगा।
मनीता ने फौरन बच्चे की मां को उसे अपना दूध पिलाने को कहा। इसके बाद नवजात और मां को अस्पताल ले जाया गया। वहां दोनों का इलाज हुआ। इस घटना को सुनने के बाद पीएम मोदी ने जोर से ताली बजायी और मनीता की जमकर तारीफ की। इस घटना को सुनने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हर देशवासी आपकी बात सुन रहा है। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि आदिवासी इलाके में पैदा हुई मनीता ने अपनी सामान्य बुद्धि से बच्चे को बचाने का काम किया होगा। जो हिम्मत डॉक्टर दिखाते हैं, वह हिम्मत मनीता ने दिखाने का काम किया। मनीता ने एक जिंदगी बचायी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया से सीधी बात की। इसके लिए रांची के विकास भवन समेत जिला के छह जगहों पर व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा अन्य जिलों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और सहिया जुड़ीं।
मानदेय बढ़ोत्तरी और मुफ्त बीमा का मिला तोहफा
पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका सिर्फ सरायकेला-खरसांवा की एक आंगनबाड़ी सेविका को मिला। पीएम मोदी ने कहा कि सेविका की सतर्कता से नवजात को जिंदगी मिली, जिसको घरवालों ने मृत मान लिया था। पीएम मोदी ने इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोत्तरी और मुफ्त बीमा का एलान किया।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सहिया मनीता को किया सैल्यूट
सीएम रघुवर दास ने भी सरायकेला की सहिया मनीता को एक बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर नया जीवनदान दिये जाने को लेकर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहिया बहन मनीता ने बच्चे का सही वक्त पर इलाज कर एक नया जीवनदान दिया। मनीता और आंगनबाड़ी में समाज सेवा में जुटी तमाम बहनों का अभिवादन। अपने लगन और कर्तव्यनिष्ठा से मनीता दूसरे के लिए मिसाल बनी है।