पलामू। जिले के मोहम्मदगंज इलाके में पांच वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार राम का सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया। जानकारी के अनुसार बच्ची सुबह जब शौच के लिए गई थी, इसी दौरान धर्मेंद्र बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अर्धनिर्मित घर में ले गया. वहीं, बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
बच्ची को अर्धनिर्मित घर में ले जाते ग्रामीणों ने देख लिया था। मौके पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सिर मुंडवा कर पूरा गांव घुमाया। बाद में पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हुसैनाबाद डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.