पलामू। झारखंड के पलामू में एक बड़ा रेल हदासा टल गया है. डालटनगंज और गढ़वा रोड के बीच गुरहा के पास बीडीएम पैसैंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची है। ट्रेन दो हिस्सों में बंटकर कई मीटर तक दौड़ती रही। बताया जा रहा है कि बीडीएम पैसेंजर जैसे ही गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद गुरहा गांव के पास पंहुची। उसका इंजन पिछले वाली बोगी से अलग हो गया।
बीडीएम पैसेंजर ट्रेन से एक पैंट्री कार को गोमो ले जाया जा रहा था। पैंट्री कार इंजन से लगी हुई थी, पैंट्री कार का कुछ हिस्सा टूट कर अलग हो गया है। इंजन अलग होने के बाद ट्रेन कई मीटर तक ऐसी ही दौड़ी।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पंहुच गए है. बीडीएम पैसेंजर ट्रेन वाराणसी से गोमो तक जाती है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन से राहत और बचाव कार्य के लिए कर्मियों को भेजा गया है. मौके