रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने मुख्यमंत्री को तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, कृषि सचिव पूजा सिंघल, विकास आयुक्त डीके तिवारी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रांची के एयरपोर्ट से लेकर प्रभात तारा मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी जोरों पर है. तैयारियों की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं. अब तक तीन बार वो प्रभात तारा मैदान जा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। बता दें कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मैदान में बने मंच से देश के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत का शुभारंभ करने वाले हैं।