रांची। तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित बासुकोटा जंगल में शनिवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दो आईईडी बरामद किया। दोनों का वजन करीब 15-15 किलो था। इसकी सूचना फौरन बम निरोधक दस्ते को दी गई। मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने बमों को डिफ्यूज कर दिया। माना जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने यह आईईडी प्लांट किया था।
नक्सलियों के प्रयास पर पानी फेरा सुरक्षाकर्मियों ने
अगर सर्च ऑपरेशन के दौरान बम फट जाता तो काफी बड़ी क्षति हो सकती थी। पुलिस ने नक्सलियों के इस प्रयास पर पानी फेर दिया। सुरक्षाकर्मी बासुकोटा जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रहे थे। इसी दौरान ये बम उन्होंने बरामद किया।