साहेबगंज. गंगा नदी की धारा में बहकर बुधवार को एक मगरमच्छ साहेबगंज जिला मुख्यालय से सटे मदनसाही गांव में घुस गया। गांववालों ने बताया कि मगरमच्छ ने पहले एक बकरी को अपना शिकार बनाया। इस दौरान एक ग्रामीण ने मगरमच्छ को देखा। जिसके बाद उसने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। फिलहाल, मगरमच्छ को वन विभाग की सहायता से पकड़ लिया गया है।

दो और मगरमच्छ की सूचना : ग्रामीणों के अनुसार दो और मगरमच्छ को देख गया है। इस संबंध में डीएफओ मनीष तिवारी ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। डीएफओ ने गांववालों से बच्चों को गंगा किनारे नहाने के लिए न भेजने का आग्रह किया है। डीएफओ ने कहा कि मगरमच्छ को सुरक्षित गंगा से दूर छोड़ा जाएगा। पर्यावरणविद् प्रोफेसर रंजीत सिंह ने कहा कि साहेबगंज के गंगा नदी में मगरमच्छ को पहली बार देखा गया है। मगरमच्छ जलीय और स्थलीय जानवर है। भोजन की तलाश में कभी-कभी यह पानी से निकलकर मैदानी इलाके में आ जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version