रांची। सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक कला दलों का चयन किया जाना है। इसके लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट बी-ब्लॉक में तीन दिवसीय स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। स्क्रीनिंग में कला दलों का चयन डीडीसी की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति दलों की स्क्रीनिंग ले रही है। चयन समिति के सदस्य पद्मश्री मुकुंद नायक, पंडित सतीश शर्मा, अजय मलकानी और संजय लाल के सामने विभिन दलों ने परफॉर्मेंस दिया।
अलग-अलग दिन विभिन्न दलों की स्क्रीनिंग : जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से आवेदन करने वाले सभी कला दलों को कोड संख्या आवंटित किया गया है। कोड संख्या एक से पांच का स्क्रीनिंग पांच सितंबर को सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक, कोड संख्या 12 से 23 का दिन के 2.00 बजे से 4.30 बजे तक होगा। छह सितंबर को 24 से 35 कोड संख्या वाले का सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक व 36 से 47 का दिन के 2.00 बजे से 4.30 बजे तक होगा। वहीं, स्क्रीनिंग के अंतिम दिन गुरुवार को 48 से 59 कोड संख्या वाले दलों की स्क्रीनिंग सुबह 10 बजे से और 60 से अधिक वाले की स्क्रीनिंग दिन के 2.00 बजे से शुरू होगी। सभी आवेदक दलों से कहा गया था कि आवश्यक वाद्य-यंत्र और परंपरागत वेशभूषा के साथ समय पर उपस्थित रहें।
सभी कला दल में चार महिला सदस्य का होना अनिवार्य : जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से आवेदन करने वाले सभी कला दलों को कहा गया है कि दल में चार महिला सदस्यों और कम से कम आठ कलाकारों का होना अनिवार्य है। स्क्रीनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दलों को ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा जाना है।
कैटेगरी के अनुसार होगा भुगतान : कैटेगरी के अनुसार कला दलों को प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार, नौ और आठ हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं, सेवानिवृत विभागीय कलाकार, संयोजक व एकल कलाकार आदि को प्रतिदिन कार्यक्रम के अनुसार दो हजार रुपए मानदेय दिया जाना है। जिन कला दलों का चयन होगा उन्हें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के निदेशानुसार एक दिन में कम से कम दो या तीन कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी होगी।