इटखोरी। चतरा जिले के टंडवा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दुर्दांत नक्सली मुनेश गंझू को गिरफ्तार किया है। मुनेश की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित फुटबॉल मैदान से हुई है। टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अप्पर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या समेत कोयलांचल में आतंक मचाने से संबंधित कई मामले दर्ज है।

उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न कांडों में संलिप्त दुर्दांत नक्सली मुनेश फुलवरिया इलाके में भ्रमणशील है। इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया था। अभियान के दौरान फुलवरिया गांव में स्थित फुटबॉल मैदान की अलग-अलग तो टीम बनाकर घेराबंदी की गई थी। जिसके बाद मौके से दुर्दांत नक्सली को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि मुनेश के विरुद्ध टंडवा इलाके में संचालित आम्रपाली कोल माइंस में लेवी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से हमला कर बम ब्लास्ट करने और चतरा शहर के बाईपास रोड में ताजा टीवी के पत्रकार इंद्रदेव यादव की गोली मारकर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान टीएसपीसी के शीर्ष नेताओं के साथ संबंध होने की बात बतायी है।

मुनेश ने पुलिस को बिंदु गंझू और मंटू सिंह के साथ मिलकर लेवी की मोटी रकम टीएसपीसी नक्सली आक्रमण को पहुंचाने की बात कही है। उसने स्वीकार किया है कि बिंदु और मंटू के साथ मिलकर उसने क्षेत्र के कोयलांचल और अन्य सोर्स से 75 और 55 लाख रूपय लेवी वसूल कर शीर्ष नेतृत्व को पहुंचाया है। इसके अलावा उसने कई गंभीर कांडों में भी अपनी और टीएसपीसी के शीर्ष नक्सलियों की संलिप्तता स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुनेश द्वारा उगले गए राज से पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध कई सफलता मिलने की उम्मीद है। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ टंडवा के अलावे एसडीपीओ चतरा वरुण रजक और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बंधन भगत समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version