अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट परवान प्रांत की राजधानी चरीकर में मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनावी रेली  हुए धमाके में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 अन्य  घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में राष्ट्रपति गनी बाल-बाल बच गए है। इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। परवान अस्पताल के प्रमुख अब्दुल कासिम सनगिन ने समाचार चैनल अल जजीरा से कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। दन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

 परवान प्रांत के गवर्नर की प्रवक्ता वाहिदा शाहकर ने कहा कि रैली स्थल के प्रवेश द्वार पर यह धमाका किया गया। उन्होंने आगे कहा कि  हमलावरों ने एक सुरक्षा वाहन में आईडी के जरिए विस्फोट किया जिससे इतना बड़ा धमाका हुआ।

 समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जब धमाका हुआ तब राष्ट्रपति अशरफ गनी भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची। इस घटना के एक घंटे बाद काबुल के ग्रीन जोन अतिसुरक्षा वाले क्षेत्र में दूसरा धमाका हुआ। इस क्षेत्र में अमेरिकी दूतावास और नाटो का मुख्यालय है। दोनों हमले की जिम्मेवारी तालिबान ने ली है।

 विदित हो कि अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच लगातार धमाके तेज हो गए हैं। दरअसल, तालिबान राष्ट्रपति  चुनाव से दहशत फैला कर इसे रोकना चाहता है, ताकि अमेरिका समझे कि उसके बिना अफगानिस्तान में कुछ भी संभव नहीं है। आतंकी संगठन ने हमले तेज करने और राष्ट्रपति चुनाव बाधित करने की धमकी भी दे चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version