रांची। रघुवर सरकार ने राज्य की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। अब इन्हें हर माह नियमित रूप से मानदेय मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिवॉल्विंग फंड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय नहीं मिल पाता है। इसके लिए एक रिवॉल्विंग फंड रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उस फंड के माध्यम से मानदेय का भुगतान किया जा सके। सीएम ने आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र 60 से बढ़ा कर 62 करने का आदेश जल्द जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को केंद्र की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करने के लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाये। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इसके अलावा अतिरिक्त मानदेय के संबंध में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठन करने का निर्देश दिया। इस कमेटी में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और विभागीय सचिव भी रहेंगे। इसके अलावा सीएम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की महिला पर्यवेक्षिका के पद पर प्रोन्नति के संबंध में उम्र की सीमा बढ़ाने का भी आदेश दिया। कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं से उनका पक्ष लिये बिना उन्हें हटाया नहीं जायेगा। बताते चलें कि बीते तीन सितंबर को मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की विरुद्ध कोई बात आती है, तो उनका पक्ष प्राप्त किये बिना उन्हें सीधे चयन मुक्त नहीं किया जाये। साथ ही, हड़ताल अवधि में मानदेय का नियमानुसार भुगतान भी किया जाये।
मासूमों के विकास में आंगनबाड़ी का है अहम रोल : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मासूमों के विकास में आंगनबाड़ी का काफी महत्व है। पूरे राज्य में कुपोषण के विरुद्ध अभियान चल रहा है, इसमें आंगनबाड़ी की बहनें सामने आयें और झारखंड से कुपोषण को समाप्त करने में सक्रिय योगदान दें। बैठक में विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल और खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल उपस्थित थे।

सीएम की पहल रंग लायी, मिली राशि
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पाकुड़ की सूरजवती तुरिन की बेटी के बेहतर इलाज के लिए मदद राशि उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बिटिया आप स्वस्थ रहें, अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी करें। परिवार और राज्य का नाम रोशन करें, यही कामना करता हूं। मुख्यमंत्री ने पाकुड़ में सूरजवती तुरिन के द्वारा अपनी बेटी के इलाज में आ रही समस्या बताने पर पाकुड़ के उपायुक्त को फौरन आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उपायुक्त पाकुड़ ने फौरन कार्रवाई करते हुए आर्थिक मदद उपलब्ध करा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version