गोड्डा। देवढाड़ थाना क्षेत्र राजदाहा गांव में जबरन धर्मांतरण का प्रयास करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केरल निवासी फादर वीनोज वीजे और पिपरजोरिया के मुन्ना हांसदा को गिरफ्तार किया है। बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। मामले को लेकर राजदाहा के ग्रामीण लखीराम बेसरा और अन्य ने एसपी से मिल कर आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने जांच कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस संबंध पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि ग्रामीणों कि शिकायत पर पांच सितंबर 2019 को मामला दर्ज किया गया था। शिकायत की गयी थी कि चर्च के फादर द्वारा कुछ अन्य लोगों के साथ मिल कर सरना धर्मावलंबी को धर्म परिवर्तन कर इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन, धमकी और दवाब दिया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की। जांच में ग्रामीणों द्वारा राजादाहा चर्च के पादरी द्वारा अपने धर्म और अन्य धर्मावलंबियों के साथ मिलकर जमीन कब्जा करने और धर्म परिवर्तन का दवाब देने की पुष्टि की गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजदाहा चर्च के फादर सहित दो को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अब तक जो शिकायत पुलिस को ग्रामीणों से मिली है, उसमें लगभग 60 बीघा जमीन चर्च बनाने के नाम पर कब्जा करने की बात कही गयी है। अन्य अभियुक्तों की गिरप्ततारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि इस मामले को लेकर गरीब आदिवासी ने शिकायत डीसी और एसपी से की थी। मामले को लेकर प्रशासनिक टीम एसडीओ संजय पी कूजूर और अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में राजदाहा गयी थी, जहां ग्रामीणों ने बयान में कहा था कि धर्म परिवर्तन का दवाब देकर जबरन जमीन कब्जा किया जा रहा है।