रांची। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटे यह करोड़ों देशवासियों की चिर प्रतीक्षित मांग थी। इसे हटाकर प्रधानमंत्री ने करोड़ों देशवासियों की आकांक्षा पूरी की। सन 47 के बाद देश को पूरी आजादी दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने ही मान-सम्मान को तरसती मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के कलंक से मुक्ति दिलायी। ऐसा करके उन्होंने मुस्लिम बहनों के सशक्तिकरण का काम किया। गुरुवार को यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वे प्रभात तारा मैदान में आयोजित झारखंड विधानसभा के नये भवन और साहेबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ प्रधानमंत्री मान-धन किसान योजना, 462 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, दुकानदारों और स्वरोजगारियों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ तथा सचिवालय भवन का शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।
नये विधानसभा भवन का शुभारंभ हुआ
श्री दास ने कहा कि वर्ष 2000 में जब अटल जी ने अलग झारखंड राज्य का तोहफा देश को दिया तो उस समय राज्य में नयी विधानसभा नहीं थी। हमारी विधानसभा रसियन हॉस्टल में चलती थी। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद 2017 में नये विधानसभा के भवन निर्माण की शुरूआत हुई और उसका शुभारंभ गुरुवार को हो रहा है। झारखंड विधानसभा मेें आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही संथालपरगना में अंतरराष्टÑीय बंदरगाह का भी शुभारंभ हो चुका है। इससे रोजगार के अवसर बढेंगे। अटल जी की पुण्यतिथि के मौके पर झारखंड में अटल क्लीनिक योजना का शुभारंभ हुआ। 25 सितंबर तक राज्य में 100 अटल क्लीनिक शुरू किये जायेंगे। हमारी सरकार किसानों का दर्द कम करने पर काम कर रही है। वहीं देश में खुदरा व्यापारियों की चिंता अगर किसी ने की तो वह नरेंद्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के नारे को चरितार्थ किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version