प्रधानमंत्री के इस दौरे में कई ऐतिहासिक पल थे, जिसे झारखंड के लोगों ने महसूस किया। आज के दिन की सबसे खास बात झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के संबोधन में झलकी। उनके संबोधन की एक पंक्ति से यह साफ हो गया कि आज का यह कार्यक्रम कहीं ना कहीं गुरू-शिष्य के बीच हुई वादे को पूरा करता है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में साफ कहा कि 2015 में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपने एक सपने को साझा किया थी कि झारखंड का अपना एक विधानसभा भवन हो, जो झारखंड की पहचान बने। उनकी बात सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विधानसभा भवन सिर्फ झारखंड का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे आधुनिक विधानसभा भवन बने। प्रधानमंत्री की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री रघुवर ने झारखंड को ताज पहनाने की ठान ली और आज 12 सितंबर को प्रधानमंत्री से किये वादे के अनुसार देश का सबसे आधुनिक विधानसभा भवन का निर्माण कर दिखाया और प्रधानमंत्री के हाथों विधानसभा भवन का उद्घाटन करा कर अपने वादे को पूरा किया।