अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादियों को आश्रय देने को लेकर फिर लताड़ा है। यूएस ने कहा कि और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों पर पाकिस्तान मुकदमा चलाए। साथ ही कहा कि भारत-पाक तनाव में कमी, सीमा पार घुसपैठ में शामिल रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई में इस्लामाबाद की गंभीरता पर निर्भर करता है।
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिकी कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान विशेष बातचीत में कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की सख्ती से ही भारत के साथ उसके रिश्ते ठीक हो सकते हैं। उनसे कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश के बारे में भी पूछा गया था। वेल्स ने कहा, ‘मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें मध्यस्थता नहीं चाहिए।’