नई दिल्ली: जॉब का झांसा देकर एक हजार से अधिक युवाओं से दो करोड़ रुपयों की ठगी करने वाले एक फर्जी जॉब प्लेसमेंट रैकेट को साइबर क्राइम यूनिट ने क्रैक किया है। अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने नोएडा सेक्टर-8 में अपना फर्जी कॉल सेंटर खोला हुआ था।

आरोपियों के कॉल सेंटर से एक सर्वर, 13 हार्ड डिस्क, 18 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पांच बैंक खाते भी सीज किए हैं। आरोपियों के पास से 10 हजार बेरोजगार युवाओं के बायोडेटा मिले हैं। आरोपी जिस परिसर में अपना कॉल सेंटर चलाते थे, उसी में एक आरोपी यूट्यूब न्यूज चैनल भी चलाता था। यह सब फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा था।

साइबर क्राइम डीसीपी अनेश रॉय के मुताबिक, आरोपियों की पहचान नोएडा सेक्टर-74 निवासी कुणाल सिंह, यूपी शाहजहांपुर निवासी गौरव गुप्ता, मोदी नगर निवासी विशाल तंवर, सन्नी, शुभम, गाजियाबाद निवासी शशांक शेखर और केरल निवासी कलपेंद्र के रूप में हुई है। दरअसल एक शिकायत महिला वकील की तरफ से मिली थी। उसने अपना बायोडेटा एक फ्री ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version