वॉशिंगटन: अपने आप को ‘बहुत अच्छा पंच’ बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिर कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं, बशर्ते दोनों पक्ष राजी हों। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ प्रेस वार्ता के दौरान ये टिप्पणियां कीं। हालांकि, उन्होंने सुझाव दिया कि भारत-पाकिस्तान मिलकर कुछ ऐसा करें जो वास्तव में दोनों के लिए फायदेमंद हो। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान अपने लिए कुछ ऐसा करेंगे जो बहुत चतुराईपूर्ण और अच्छा होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई न कोई समाधान हमेशा होता है।’

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कश्मीर में मध्यस्थता को लेकर बेताबी आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही दिख रही है। वह पहले भी ट्रंप से मध्यस्थता की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन भारत साफ कर चुका है कि कश्मीर का मामला द्विपक्षीय है और इसमें किसी तीसरे देश को ‘कष्ट करने’ की आवश्यकता नहीं है। खुद प्रधानमंत्री मोदी से यह सुनकर ट्रंप ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान आपस में यह मामला हल करें।

बावजूद इसके इमरान ने सोमवार को ट्रंप से कहा कि दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर में संकट बहुत बड़ा होने जा रहा है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version