London. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हराया। इसके साथ सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। 47 साल बाद सीरीज बराबर हुई। अंतिम बार 1972 में सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। इस कारण सीरीज बराबर होने पर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी। एशेज की यह ओवरऑल 71वीं सीरीज थी। ऑस्ट्रेलिया ने 33 जबकि इंग्लैंड ने 32 सीरीज जीती है। 6 बार सीरीज ड्रॉ रही।

सीरीज में 111 की औसत से 774 रन बनाने वाले स्मिथ और बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। स्मिथ ने 7 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। वहीं, स्टोक्स ने 441 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए।

मैथ्यू वेड ने दूसरी पारी में शतक लगाया
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 313 रन से आगे खेलना शुरू किया। आर्चर (3) को कमिंस ने आउट किया। लायन ने लीच (9) को आउट कर पारी को समेट दिया। टीम 95.3 ओवर में 329 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए थे। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 263 रन बनाकर आउट हो गई। मैथ्यू वेड ने 117 रन बनाकर टीम को जल्द आउट होने से बचाया। ब्रॉड और लीच को 4-4 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और स्मिथ टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड 23 विकेट के साथ दूसरे और जोफ्रा आर्चर 22 विकेट के साथ तीसरे पर रहे। वहीं बल्लेबाज में स्मिथ ने सबसे ज्यादा 774 रन बनाए। कोई अन्य बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। बेन स्टोक्स 441 रन के साथ दूसरे और बर्न्स 390 रन के साथ तीसरे पर रहे। इससे पहले 1938, 1962-63, 1965-66, 1968 और 1972 में भी सीरीज ड्रॉ रही। इंग्लैंड में तीसरी बार सीरीज ड्रॉ हुई।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर 14 बार दहाई तक नहीं पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हैरिस सिंगल डिजिट में आउट हुए। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर 14 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए। यह 113 साल का नया रिकॉर्ड है। 1906 में इंग्लैंड के 13 ओपनर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिंगल डिजिट में आउट हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version