नयी दिल्ली/ मुंबई। मोदी सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर भारतीय बाजारों को दीवाली का तोहफा दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जैसी ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेंस टैक्स सरचार्ज में छूट का ऐलान किया, शेयर बाजार झूम उठा। बीएसइ सेंसेक्स में 22 सौ अंकों की उछाल हासिल कर ली। इसके साथ ही निवेशकों ने घंटे भर में ही पांच लाख करोड़ कमा लिये। सेंसेक्स में महज एक दिन में ही करीब छह फीसदी का यह जोरदार उछाल ऐतिहासिक रहा। इससे पहले 18 मई 2009 को बाजार 2110 अंक उछला था।
इससे पूर्व जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों को बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा कि घरेलू कंपनियों पर बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा, जबकि सरचार्ज और सेस जोड़कर प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। पहले यह दर 30 फीसदी थी। कैपिटल गेन पर सरचार्ज खत्म हो गया है। कॉरपोरेट कर की दर घटाने से राजस्व में सालाना 1.45 लाख करोड़ रुपये की कमी का अनुमान है। वित्त मंत्री ने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लेती है, तो उसके पास 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प होगा। वित्त मंत्री की इन घोषणाओं का भारतीय उद्योग जगत ने स्वागत किया है और इसे ऐतिहासिक करार दिया है।
पीएम ने बताया ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने का कदम ऐतिहासिक है। इससे मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन मिलेगा, दुनिया भर से निजी निवेश को आकर्षित करेगा, हमारे निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में सुधार करेगा, अधिक नौकरियां पैदा करेगा और इससे 130 करोड़ भारतीयों की जीत होगी।
शेयर बाजार में बूम, एक घंटे में कमाये पांच लाख करोड़ रुपये
Previous Articleएबीवीपी ने 95 में 65 सीटें जीत कर रचा इतिहास
Next Article मोदी का मास्टर स्ट्रोक, पाक शुरू किया दुष्प्रचार
Related Posts
Add A Comment