रांची। नयी विधानसभा का श्रेय मैं नहीं लेना चाहता। इसका श्रेय मैं झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता को देता हूं, जिसने स्पष्ट और पूर्ण बहुमत दिया। इसी कारण जनता की आकांक्षाओं का यह मंदिर आकार ले सका। जैसे हर गरीब का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो, वैसे झारखंड की जनता का भी सपना था कि उसका अपना विधानसभा भवन हो। यह सपना अब आकार ले चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। शुक्रवार को नयी विधानसभा के विशेष सत्र में अपने संबोधन में ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। उन्होंने कहा कि चतुर्थ विधानसभा के विशेष सत्र में राज्यपाल का जो मार्गदर्शन मिला है, उसके अनुसार यह सरकार काम करेगी।
नेता प्रतिपक्ष को भी बधाई देता हूं
सीएम ने कहा कि मैं विधानसभाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी विधायकों को बधाई देता हूं। मैं खास तौर से कुटे के लोगों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस नये विधानसभा भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कुटे गांव के विस्थापितों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त चार सौ घर बनकर तैयार है और जल्द ही उन्हें विस्थापितों को आवंटित किया जायेगा।
रघुवर ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्विता होती है, पर लोकतंत्र के मंदिर से प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए। विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष और सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण दिया गया था। इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से बात की थी।
नया परिसर जन आकांक्षाओं का प्रतीक
सीएम ने कहा कि नया विधानसभा परिसर जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है। यह ऐसी जगह बने, जहां जनमुद्दों पर बहस हो। पर यहां ऐसे व्यवहार का स्थान नहीं है, जो इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता हो। देश की जनता ने दुबारा प्रचंड बहुमत देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी करायी है। और सत्ता में आने के बाद उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाकर जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया है। आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक है। अब पूरे देश में एक संविधान और एक कानून है। वर्षों से देश की मुस्लिम बहनों की जिंदगी तीन तलाक के कारण नारकीय थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कानून पास करवाकर उन्हें तीन तलाक के कलंक से मुक्ति दिलायी।
नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 दिसंबर 2014 को मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और यह महसूस किया कि राज्य को आगे बढ़ाना है, तो नारी शक्ति को आगे बढ़ाना होगा। आज झारखंड में महिलाओं के नेतृत्व में विकास हो रहा है। पहले रेडी टू इट का पांच सौ करोड़ का जो ठेका दूसरे राज्य की कंपनी को मिलता था, अब वह काम सखी मंडल की बहनें करेंगी। इससे झारखंड का पैसा यहीं रहेगा। उन्होंने बीते 70 सालों में राज्य के केवल 38 लाख घरों में बिजली थी। हमारी सरकार ने पांच सालों में 30 लाख घरों में बिजली पहुंचा दी। राज्य के सुदूरवर्ती हिस्सों में रह रहे पहाड़िया परिवार के यहां भी सोलर लाइट से बिजली जल रही है।
17 को 16 सौ किमी ग्रामीण सड़क का शिलान्यास
सीएम ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन राज्य में स्वच्छता सेवा दिन के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन 16 सौ किलोमीटर की ग्रामीण सड़क परियोजना का शिलान्यास होगा। हमारी सरकार स्थिर होने के कारण जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है। बीते 19 सालों में झारखंड नामधारी पार्टियों ने झारखंड और वनांचल आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों की सुध नहीं ली। उनकी सुध हमारी सरकार ने ली और उन्हें सम्मानित करने का काम भी कर रही है।

भगवान बिरसा और अटल जी की प्रतिमा लगेगी
सीएम ने कहा कि नये विधानसभा परिसर में अटलजी और भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी। राज्य में काम हो रहा है और विकास बोल रहा है। राज्य में लंबे समय तक आदिवासियों में दुष्प्रचार कर उन्हें विकास से दूर रखा गया पर, अब उनमें भी बदलाव की भूख जगी है। सरकार राज्य के आदिवासियों, शोषितों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाने का काम कर रही है। साहेबगंज में मल्टी मॉडल बंदरगाह का शुभारंभ भी राज्य में डबल इंजन की सरकार के कारण संभव हो पाया। यूएनडीपी की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड देश मेें सबसे तेजी से गरीबी से निकलनेवाला राज्य है। सरकार की गारमेंट पॉलिसी अच्छी है और इससे राज्य की हजारों बच्चियों को रोजगार मिलेगा। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरुरत है और इस दिशा में सरकार प्रयत्नशील है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version