इस्लामाबाद। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर, पीओके समेत कई शहरों में मंगलवार को जोरदार भूकंप आया। भूकंप की वजह से पीओके के मीरपुर में एक इमारत गिर गयी। इसमें चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हो गये। भूकंप तीसरे पहर 4.32 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गयी।
जियो न्यूज के अनुसार पीओके और इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई शहरों में जोरदार भूंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पीओके के मीरपुर में हुआ। यहां एक इमारत भूकंप की वजह से गिर गयी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनमें से कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है। भूकंप की वजह से मीरपुर में सड़कें टूट गयीं और गाड़ियां पलट गयीं। मीरपुर के डिप्टी कमिश्नर राजा केसर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा, एनडीएमए और पीडीएमए समेत तमाम बचाव दलों ने अपना काम शुरू कर दिया है। भूकंप से होने वाले नुकसान की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
उत्तर भारत में भी महसूस किये गये झटके
इधर नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) में संचालन प्रमुख जेएल गौतम ने बताया कि भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित था। भूकंप के केंद्र के सबसे करीब शहर रावलपिंडी (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में) है। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किये गये। उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version