रांची। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहेबगंज में एक राजनीतिक सभा में हेमंत सोरेन के पास 500 करोड़ की संपत्ति होने का आरोप लगाया था। इसको चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन ने यह नोटिस भेजा है। इसमें हेमंत ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा कह कर उनकी छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले लोगों के लिए उनकी छवि ही उनकी पूंजी होती है। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा मुख्यमंत्री रघुवर दास उन पर अनाप-शनाप आरोप लगाते रहे हैं। यदि मुख्यमंत्री सात दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। हेमंत सोरेन ने नोटिस भेजे जाने की जानकारी रविवार को मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस करके दी। हेमंत ने कहा कि नोटिस उन्होंने शनिवार को ही भेज दिया है। मुख्यमंत्री को सात दिन का समय देकर कहा है कि वह लिखित रूप से या सार्वजनिक रूप से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगें।
एसआइटी की रिपोर्ट जारी क्यों नहीं कर रही सरकार
हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने 2015 में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव देवाशीष गुप्ता की अध्यक्षता में एसआइटी का गठन किया था। आज तक उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी और सिर्फ राजनीति हो रही है। अगर सरकार में हिम्मत है, तो वह सीएनटी उल्लंघन के पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराये। साथ ही कहा कि चाहे हेमंत सोरेन हों या कोई और, जो भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए।
Previous Articleकरम मिलन महोत्सव से सुदेश ने जीता सिल्ली का दिल
Next Article कटहल मोड़ की 93 एकड़ जमीन पर गड़ी पुलिस की नजर
Related Posts
Add A Comment