जयनगर (कोडरमा)। जिले में बच्चा चोरी की अफवाह इस कदर लोगों के दिमाग में हावी हो गया है कि पुलिस की बात भी लोग सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। बच्चा चोर के आरोप में भीड़ द्वारा मारपीट के बाद घायलों को जब पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जा रही थी तो रास्ते में ही एंबुलेंस को रोककर लोगों ने घायलों के साथ फिर मारपीट की। एंबुलेंस के चक्का का हवा खोल दिया। आनन-फानन में पुलिस को यहां पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी भांजनी पड़ी। इसके बाद एंबुलेंस को सदर अस्पताल के लिए भेजा। इससे पहले दोपहर में प्रतापपुर में छह लोगों की ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर के अफवाह में पिटाई की गई थी। इन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए कोडरमा भेजा जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने जयनगर थाना के समीप मुख्य मार्ग पर रोक दिया। साथ ही उसमें रेफर किए गए घायल लोगों के साथ काफी मारपीट की। इस दौरान 108 एंबुलेंस को लगभग आधे घंटे तक रोके रखा।
कोडरमा में बच्चा चोर कह पिटाई से घायलों को दोबारा एंबुलेंस से उतारकर पीटा
Previous Articleमहिला सशक्तीकरण में रघुवर सरकार अव्वल : धर्मपाल
Next Article झारखंड में महागठबंधन नहीं, गांठ-गांठ बंधन
Related Posts
Add A Comment