रांची: एएस म्यूजिक रीजनल के बैनर तले बनी नागपुरी म्यूजिक वीडियो एल्बम ‘शिकारी’ 18 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज की जायेगा। इस वीडियो का टीजर पहले आ चुका है। 18 सितंबर को यह वीडियो एल्बम एएस म्यूजिक रीजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। इस वीडियो में संभव मानसिंह और कूकीज स्वयं ने अभिनय किया है। इससे पहले ये दोनों उड़िया गीतों और फिल्मों में काम कर चुके हैं। स्टोरी थीम पर इस गीत को फिल्माया गया है। एल्बम का टाइटल है, शिकारी ‘द हंटर ऑफ लव’।
इस गीत की रिकॉर्डिंग हेमंत स्टूडियो में की गयी है। इस वीडियो एल्बम के डायरेक्टर एंड सिनेमाटोग्राफर प्रफुल्ल कुमार साहू हैं। इनके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर विश्वजीत पांडा, एडिटिंग एंड वीएफएक्स सुरेश पटनायक, एसोसिएट एडिटर श्रेयंश कुंडलिया, साउंड डिजाइन एंड मिक्सिंग सूरज समल, आर्ट डायरेक्टर बनबिहारी बारीक, प्रोडक्शन मैनेजर रघुनाथ पैल, इक्विपमेंट एंड सपोर्ट जीतेंद्र सेठी हैं। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता हैं अमित कुमार सिन्हा। गाने का म्यूजिक लेबल एएस म्यूजिक रीजनल करेगा।