अजय शर्मा
रांची। झारखंड में एक सबसे बड़ा धंधा जो चल रहा है, वह है जमीन का। उसमें भी गलत जमीन को सही दर्शा कर बेचने-बिकवाने का धंधा बहुत तेजी से चल रहा है। बार-बार यह सुर्खियों में रहा और इसे लेकर झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी उत्पन्न होती रही है। कई बड़ी घटनाएं भी घटी। इसे लेकर रघुवर सरकार गंभीर है। सरकार ने यह आदेश दिया है कि वैसे तमाम लोगों की सूची तैयार की जाये, जो गलत तरीके से जमीन का धंधा कर रहे हैं। उस आदेश के आलोक में राजधानी रांची में पुलिस ने सूची भी तैयार कर ली है। इसमें वैसे धंधेबाजों के नाम शामिल किये गये हैं, जो जबरन जमीन कब्जा करते हैं, दूसरे की जमीन कब्जा करने का ठेका लेते हैं और और उसके लिए कुछ भी करने पर आमादा रहते हैं। इस संबंध में सीआइडी ने हर जिला में अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह जमीन कारोबारी और धंधेबाजों की पूरी सूची तैयार करें। बता दें कि जमीन का धंधा रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, धनबाद में धड़ल्ले स चल रहा है। यहां दूसरे की जमीन पर कब्जा करने, जबरन चहारदीवारी दिलवाने का ठेका लिया जाता है। इसमें जो बाधक बनता है, उसकी हत्या तक करवा दी जाती है। बता दें कि इन चार जिलों में कई जमीन कारोबारियों को पुलिस का भी संरक्षण मिला हुआ है। अगर इमानदारी से सीआइडी टीम यह सूची तैयार करती है तो इसमें जमीन कब्जा करनेवाले अपराधकर्मियों के अलावा कई बड़े सफेदपोश, बड़े बिल्डर, अंचलाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, पुलिस के कई अधिकारी और पत्रकारों के नाम भी शामिल होंगे। इसके पहले भी सीआइडी और विशेष शाखा ने जमीन कारोबारियों की सूची चार साल पहले तैयार की थी। लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब इस पर एक्शन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
इनके नाम शामिल हैं पुलिस की सूची में
रांची के सुखदेवनगर निवासी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के साथ पटना का राजेश कुमार सिंह, रांची का टिंकू वर्मा, रणधीर वर्मा, धनंजय सिंह उर्फ रिंकू सिंह, सचिन वर्मा उर्फ सोनू वर्मा के नाम हैं। शनि सिंह का नाम भी सूची में है। इसके अलावा प्रकाश यादव, चंदन सिंह, फ्रांसिस तिर्की, सुखदेव नगर का अनूप श्रीवास्तव, पंडरा का राजीव कुमार मिश्रा, मोनू सिंह, हिंदपीढ़ी का सोनू इमरोज, मो शाहिद, मो आबिद, दानिश, मंजर इमाम, रमेश उरांव, मो साजिद, साहेब, गुड्डू, जाकिब, राहुल कुमार, राजीव रंजन सिंह, नासिर मुचड़, राज, मो बबलू, छोटी, सुरेंद्र कच्छप, बुतरू उरांव, अशोक कुमार सिन्हा, इजरायल अंसारी, नरेश लाल, राकेश राम, शाहजहां अंसारी, अरुण सिंह शामिल हैं। इन सबों पर आरोप है कि ये जमीन के कारोबार में भी हैं। बता दें कि ये नाम पुलिस की ओर से तैयार की गयी सूची में दर्ज हैं।
अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट जल्द
अलग-अलग जिलों से अधिकारी जल्द अपनी रिपोर्ट देंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर एक मुख्य रिपोर्ट तैयार की जायेगी, जिसे गृह विभाग को भेजा जाना है। जानकारी के अनुसार, जब पूरी सूची तैयार हो जायेगी, तब एक्शन की रणनीति तैयार होगी। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया जा सकता है।
रांची में जमीन कारोबारियों की सूची तैयार
गलत तरीक से जमीन का धंध करनेवालों की जो सूची राजधानी में तैयार की गयी है, उसमें बड़े बिल्डर, इस धंधे में शामिल राजनेता या पहुंच वाले व्यक्तियों के नाम नहीं हैं। वैसे अधिकारियों का नाम भी इस सूची से अलग रखा गया है, जिनका पैसा रियल इस्टेट में लगाया गया है। सूची में सिर्फ वैसे व्यक्तियों के नाम हैं जो अपराधी हैं और जमीन कब्जा कराने का ठेका लेते हैं। जानकारी के अनुसार यह पहले चरण की सूची है। इस सूची में शामिल लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के बाद इसकी समीक्षा की जायेगी। तब दूसरे चरण की सूची तैयार की जायेगी। उसमें बड़े बिल्डरों और सफेदपोशों के नाम शामिल किये जायेंगे।