ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की एनर्जी सिटी कहे जाने वाले ह्यूस्टन में आज तेल क्षेत्र के सीईओ के साथ बैठक की। सीईओ के साथ पीएम मोदी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को विस्तार देने के उद्देश्य से यह बैठक की गई है। पीएम मोदी 1 सप्ताह के अमेरिका दौरे पर हैं और इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

एयरपोर्ट पर हुआ पीएम का जोरदार स्वागत
अमेरिकी राज्य टेक्सस के सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरा। प्लेन से उतरने पर ट्रेड ऐंड इटरनैशनल अफेयर्स के डायरेक्टर क्रिस्टफर ओल्सन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। कई अन्य अमेरिकी अधिकारी भी अगवानी के लिए खड़े थे, जिनसे पीएम ने हाथ मिलाया।

भारत और अमेरिका के बीच हो सकते हैं कुछ बड़े ऐलान
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप प्रशासन इस सप्ताह भारत के साथ व्यापार समझौतों को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकता है। न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार इसी सप्ताह पीएम मोदी की मुलाकात के बाद बड़े ऐलान हो सकते हैं। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप नए मार्केट की तलाश में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version