Mumbai : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर लोकेश राहुल को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। खराब प्रदर्शन के कारण राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना। वहीं, शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला। राहुल को बाहर करने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि राहुल प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, लेकिन टेस्ट में खराब फॉर्म के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर किया गया। प्रसाद ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की तरह खुद को तैयार कर टीम में वापसी करें।’
मुख्य चयनकर्ता ने कहा, ‘जब लक्ष्मण को एक बार टीम से बाहर निकाला गया था, तब वे घरेलू मैच खेलने गए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 1400 रन बनाकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। हमने राहुल से बात की है। वे एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और दुर्भाग्य से टेस्ट में उनका फॉर्म खराब हो गया।’