नई दिल्ली: अंडर-19 टीम ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट फैन्स को जश्न मनाने का बेहद खास मौका दिया है। टीम इंडिया ने एशिया कप के तहत खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मोरतुवा में खेले गए इस 50-50 ओवर के मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 305 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 245 रन पर ढेर हो गई। यह टूर्नमेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने कुवैत को हराया था।

टायरोने फर्नांडो स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनर अर्जुन आजाद ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन दूसरे छोर पर सुवेद पार्कर (3) 38 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अर्जुन का साथ दिया तिलक वर्मा ने। दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाते हुए टीम इंडिया को 305 रन तक पहुंचने में मदद की।

अर्जुन आजाद-तिलक वर्मा का शानदार शतक
मैन ऑफ द मैच अर्जुन ने 111 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 121 रन बनाए, जबकि तिलक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिका। शाश्वत रावत ने 18 तो अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 16 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अब्बास अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके।

विद्याधर ने खराब कर दी शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत विद्याधर पाटिल ने खराब कर दी। उन्होंने ओपनर हैदर अली (9) और अब्दुल बंगालजई (15) को सस्ते में पविलियन भेज दिया। फहद मुनैर ने 16 गेंदों का सामना जरूर किया, लेकिन सिर्फ 1 रन बना पाए। उन्हें सुशांत मिश्रा की गेंद पर विद्याधर ने कैच किया। पाकिस्तान के लिए कप्तान रोहैल नजीर ने 108 गेंदों में 117 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version