जानीमानी भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal ) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) का आज सुबह किडनी फेल होने से निधन हो गया है. टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य 35 साल के थे और वह पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी सें जूझ रहे थे. आदित्य जा अस्पताल में इलाज चल रहा था. आदित्य पौडवाल ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह कई भजन भी गाए. आदित्य का नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल है.
टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य पौडवाल की मृत्यु किडनी फेल होने से हुई है. उन्होंने आज सुबह (शनिवार, 12 सितंबर) अंतिम सांस ली. बॉलीवुड ने पिछले कुछ महीनों में कई प्रसिद्ध कलाकारों को खोया है, जिसमें एक नाम आदित्य का भी जुड़ गया है. आदित्य दिवंगत संगीतकार अरुण पौडवाल और वरिष्ठ पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के पुत्र हैं. आदित्य भी अपने माता-पिता की तरह संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे थे.
आदित्य ने संगीत की दुनिया में म्यूजिक अरेंजर के रूप में नाम कमाया. उन्होंने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ के गीत ‘साहेब तू’ के निर्माता के रूप में भी काम किया. आदित्य पिछले कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.