New Delhi : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को 4 सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर गया। हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। पायलट पैराशूट लेकर कूदा था, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पायलट की शिनाख्त कोणार्क सरन के रूप में हुई है। हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
400 मीटर दूरी पर खेत में मिला पायलट का शव
हादसा सोमवार को करीब 11.30 बजे आजमगढ़ जिले के सरायमीर इलाके के मनजीत पट्टी कुसहां इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 11:20 बजे एक एयरक्राफ्ट आसमान में लड़खड़ाते हुए खेत में गिरते दिखा। उसमें आग लगी थी। धुआं निकल रहा था, धमाका भी हुआ। हादसे के वक्त पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगाई, पर बच नहीं सका। पायलट का शव 400 मीटर की दूरी पर खेत में मिला। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची।