बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत में अशांति फैलाने की साजिश को बेनकाब करते हुए शनिवार की सुबह भारत-पाक सीमा से सटे अबोहर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार फिरोजपुर जिला अंतर्गत अबोहर इलाके में गश्त के दौरान थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। इनमें तीन एके 47, छह मैगजीन, 91 रोडस, दो एम-16 राइफल व चार मैगजीन, 57 रोडस, दो पिस्टल व चार मैगजीन और 20 रोडस शामिल हैं।
बीएसएफ का कहना है कि पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा है, इस बात को बीएसएफ के जवानों ने आज फिर बेनकाब किया है। बरामद हथियारों के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए इन हथियारों का आशय क्या था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version