भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 90802 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के संक्रमण की खराब स्थिति वाले देशों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 42 लाख हो गई और इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 90,802 नए मामले सामने आए हैं, जोकि अबतक एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 1016 मरीजों की मौत हुई है।
भारत में 42.04 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 42 लाख 4 हजार 614 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 8 लाख 82 हजार 542 सक्रिय मामले हैं और 32 लाख 50 हजार 429 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देशभर में 71 हजार 642 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत ने संक्रमण के मामले में ब्राजील को छोड़ा पीछे
भारत ने इसी के साथ कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया। worldometers के आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में अब तक 41.37 लाख लोग कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1.26 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में अब तक 33.17 लाख लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका में सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले
कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं और वहां 64.6 लाख मामले सामने आए हैं, जो भारत से करीब 22.56 लाख ज्यादा हैं। अमेरिका में अब तक 37.25 लोग ठीक हो चुके हैं और 1.93 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
डराने वाले हैं भारत में संक्रमितों के आंकड़े
मौजूदा समय में भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका और ब्राजील में अब हर दिन औसतन 40 से 45 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि भारत में 85 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से भारत में प्रतिदिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
भारत में रिकवरी रेट 77.31 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 69 हजार लोग हुए है, इसके साथ ही देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट बढ़कर 77.31 प्रतिशत हो गई है। देशभर में अब तक 71642 लोगों की मौत हुई है और मृत्यु दर में गिरावट आई है। भारत में मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है।