रजरप्पा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को अचानक रजरप्पा स्थित बोरिया बाबा के आश्रम में पहुंचे। देवेंद्र फडणवीस ने यहां बोरिया बाबा आश्रम में बोरिया बाबा उर्फ हरेराम आचार्य से बंद कमरे में बातचीत और पूजा भी की। इस दौरान मौके पर झारखंड के भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदुभूषण दुबे भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत से उनकी मुलाकात के बारे में कई तरह के सवाल किये, ल् जिसका जवाब उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि यह उनकी आध्यात्मिक यात्रा है।
बिहार में एनडीए गठबंधन की होगी जीत : देवेंद्र फडणवीस
बोरिया बाबा से आशीष लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की बड़ी जीत होने जा रही है। हम बिहार में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हमारे गठबंधन की जीत की कामना को लेकर माता छिन्नमस्तिका परिसर में आये हैं। उन्होंने किसान बिल और दो दिन पहले महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत से मुलाकात पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में देवेंद्र फडणवीस ने माथा टेका
Previous Articleकिसानों का ऋण होगा माफ : RPN
Next Article अब हड़िया-दारु बेचती नहीं दिखेंगी महिलाएं : हेमंत