सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए रिया चक्रवर्ती के पिता ने 24 साल के शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की निंदा की है. शौविक 4 दिनों की एनसीबी की रिमांड पर है. इंद्रजीत ने तंज भरे लहजे में एक बयान में कहा कि देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं की की शौविक गिरफ्तार हो गया है. अगला नंबर रिया का है. और उसके बाद पता नहीं किसका नंबर होगा?
इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा,”बधाई हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मुझे विश्वास है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है. आपने प्रभावी तरीके से एक मध्यम वर्गीय परिवार को तबाह कर दिया. लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए. सब कुछ जायज है. जय हिंद.” बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई इंद्रजीत से भी तीन दिन पूछताछ कर चुकी है.