कंगना रनौत मुंबई से अपने गृह जनपद मनाली के लिए रवाना हो गई है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर निशाना साधा है. कंगना ने एयरपोर्ट पर उतरते ही ट्वीट किया कि ‘चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही कंगना का शिवसेना पर फिर हमला, बोलीं- इस बार मैं बच गई…
Related Posts
Add A Comment