केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रतिष्ठित विचारक और युगांतरकारी विद्वान, पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। शिक्षक दिवस पर संपूर्ण शिक्षण बिरादरी को शुभकामनाएं, जो लाखों लोगों का नि:स्वार्थ मार्गदर्शन करके देश को आकार देने में एक अद्वितीय भूमिका निभा रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 05 सितंबर,1888 को हुआ था। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष1962 से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक प्रसिद्ध विचार में कहा था, ‘यदि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, तो यह मेरा गौरवपूर्ण विशेषाधिकार होगा।’