बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में ऐलान किया गया था कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म को अक्षय के जन्मदिन यानी 9 सितंबर को रिलीज करने का प्लान बनाया गया है, लेकिन अभी तक इसका ट्रेलर भी नहीं आया है। अब खबर है कि फिल्म की रिलीज को कुछ महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाफ जारी अभियान के चलते इसे टाला गया है। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में फिल्म की रिलीज में हो रही देरी की वजह निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ”अक्षय कुमार को ऐसा डर क्यों सताएगा? वह आज बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। इसकी बजाय तकनीकी वजहों के चलते रिलीज में देरी हो रही है।”