बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है. किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले. इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि किसी के बाप का महाराष्ट्र नहीं है.
कंगना रनौत का पहला ट्वीट
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कुछ देर पहले अपने ट्वीट में लिखा, ‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है और मैं डंके की चोट पर कहती हूं हां, मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?’
अपने दुसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘इनकी औकात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फिल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करियर को दांव पर लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई. आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए?’