मेदिनीनगर। गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल शक्ति सिंह को शनिवार को मेदिनीनगर शहर में अवस्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके घर से तलाशी के दौरान डब्लू सिंह का पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ-साथ दो लाइसेंसी हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है। यह जानकारी पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने दी है।

एसपी ने बताया कि गत वर्ष 03 जून, 2020 को गैंगस्टर कुणाल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गैंगस्टर कुणाल सिंह को सुबह-सुबह कुणाल सिंह अपनी कार में सवार होकर शहर थाना क्षेत्र के अघोर आश्रम रोड से कहीं जा रहा था तभी गोली मारी गयी थी। पहले अपराधियों ने कुणाल सिंह की कार को टक्कर मारी, फिर लगातार तीन गोलियां चला दीं। गोली कुणाल के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में लगी थी। इस घटना के बाद तत्काल घायल कुणाल को मेदिनीनगर के पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

कुणाल सिंह समेत चार अपराधियों को आर्म्स एक्ट के तहत सजा सुनायी गयी थी। आर्म्स एक्ट के छह साल पुराने मामले में व्यवहार न्यायालय की निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए 15 मार्च, 2018 को सात-सात साल की सश्रम कारावास की सजा भी सुनायी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version